Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story

Avadh Ojha Biography: अवध ओझा उन व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्हें लोग शिक्षक के रूप में पूजते हैं। अवध ओझा का शिक्षा जगत में बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। अवध ओझा सर का पूरा नाम ‘अवध प्रताप ओझा’ हैं। ओझा सर लोकप्रिय और प्रसिद्ध सिविल सर्विस कोचिंग सेंटर IQRA IAS के मालिक हैं। जहां वह स्टूडेंट्स को यूपीएससी की कोचिंग देते हैं। अवध ओझा एक यूपीएससी शिक्षक हैं। अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को गोंडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। अवध ओझा सर एक शादीशुदा आदमी हैं और उनकी तीन बेटियां भी हैं। अवध ओझा सर प्रसिद्ध तो पहले से ही थे, लेकिन फिलहाल अभी ओझा सर जिन चर्चाओं में चल रहे हैं वह उनके स्टूडेंट्स को पढ़ाने का अलग तरीका नहीं है, बल्कि असली वजह उनका राजनीति में entry करना है। ओझा सर ने भारत की चौथी सबसे बड़ी राजनीतिक आम आदमी पार्टी को join कर लिया हैं। आज हम आपको इस लेख में अवध ओझा का जीवन परिचय (Avadh Ojha Biography) की पूरी जानकारी देंगे, इसलिए लेख को अंत तक पढ़े।

अवध ओझा का जीवन परिचय हिंदी में | Avadh Ojha Biography in Hindi

पूरा नामअवध प्रताप ओझा
प्रसिद्ध नामओझा सर
जन्म तिथि3 जुलाई 1984
जन्म स्थानगोंडा, उत्तर प्रदेश
धर्महिंदू
आयु40
जातिब्राह्मण
प्रारंभिक योग्यता (शिक्षा)स्नातक
स्कूलफातिमा स्कूल गोंडा, यूपी
ऊंचाई5 फीट, 7 इंच (लगभग)
वजन65 किलोग्राम (लगभग)
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
पत्नी का नाममंजरी ओझा
पेशाशिक्षक
कुल संपत्तिकरीब 11 करोड रुपये
Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story

Avadh Ojha कौन है? (Who is Avadh Ojha?)

Avadh Ojha Sir एक UPSC शिक्षक हैं। उनका फेमस नाम ‘ओझा सर’ हैं। ओझा सर का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था। अवध ओझा सर बचपन से ही IAS officer बनने का सपना देखा था, लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो सका। ओझा सर को मजबूरन यूपीएससी शिक्षक बनना पड़ा। अवध ओझा IQRA IAS सिविल सर्विस कोचिंग सेंटर के संस्थापक हैं। ओझा सर को लोकप्रियता वर्ष 2020 में YouTube पर ऑनलाइन पढ़ाने से मिली थी क्योंकि कोविड-19 की वजह से सभी ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गईं थीं। UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ओझा सर का पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आता हैं। फिलहाल अवध ओझा सर के यूट्यूब चैनल पर 991K से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

Also Read- Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में मचाया धमाल, कीमत देखकर रह जाओगे हैरान

Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story
Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story

Avadh Ojha का परिवार (Avadh Ojha Family)

Avadh Ojha सर का जन्म गोंडा में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। गोंडा के स्थानीय लोग उनके परिवार को ओझा परिवार के नाम से जानतें थें। अवध ओझा सर के पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा के पास 10 एकड़ जमीन थी और वह गोंडा में पोस्ट मास्टर की नौकरी करते थे। ओझा सर के पिता ने अपनी पत्नी (ओझा सर की मां) को वकालत की पढ़ाईं कराने के लिए अपनी 5 एकड़ जमीन बेच दी थीं, जिसकी वजह से ओझा सर की मां एक सफल सरकारी वकील बन पाईं थीं। ओझा सर को भी IAS officer बनना था, लेकिन ओझा सर के पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह ओझा सर को UPSC की पढ़ाई करवा सके। इसलिए ओझा सर के पिता को ओझा सर की UPSC पढ़ाई के लिए मजबूरन बची हुई 5 एकड़ जमीन भी बेचनी पड़ी थीं। ओझा सर एक शादीशुदा आदमी हैं। उनकी पत्नी का नाम मंजारी ओझा है। ओझा सर की तीन बेटियों भी हैं, जिनका नाम पिलु, बुलबुल और गुनगुन हैं।

Avadh Ojha की पढ़ाई

अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाईं उनके जन्म स्थान गोंडा में हुई थीं। दसवीं से आगे की पढ़ाई फिर उन्होंने फातिमा इंटर स्कूल से की। इसके बाद अवध ओझा सर अपने IAS officer बनने के सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली पहुंच गए। जहां उन्होंने कड़ी मेहनत से यूपीएससी की तैयारी की, लेकिन सभी एग्जाम पास करने के बाद भी मेंस क्वालीफाई नहीं कर पाएं।

Also Read- जनवरी 2025 से बढ़ेंगी सभी कारों की कीमत, Hyundai-Maruti Suzuki ने तैयार किया प्लान

Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story
Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story

Avadh Ojha का सपना टूटने से हुई करियर की शुरुआत

अवध ओझा का IAS officer का सपना पुरा न होने के बाद के वह टूट से गए थे। लेकिन फिर उनके दोस्त ने उन्हें संभाला और उन्हें सलाह दी कि वह इलाहाबाद में दोस्त के कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाना शुरू करें। अवध ओझा सर ने अपने दोस्त की सलाह मान ली और इलाहाबाद चले गए। अवध ओझा सर की शिक्षक के तौर पर शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुईं, क्योंकि छात्रों को उनके पढ़ाने का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया और कुछ छात्रों ने तो कोचिंग इंस्टिट्यूट ही छोड़ दिया। लेकिन फिर अवध ओझा सर ने छात्रों से फीडबैक लेना शुरू किया और फिर अपने पढ़ाने के तरीके में बदलाव किए, जिसके बाद में वह एक अच्छे शिक्षक बन पाएं। वर्ष 2005 में अवध ओझा सर दिल्ली चले गए। जहां ओझा सर ने चाणक्य IAS अकादमी, ABC अकादमी ऑफ़ सिविल सर्विस और बजीराम रवि IAS अकादमी में छात्रों को इतिहास विषय पढ़ाना शुरू किया। छात्रों को ओझा सर के पढ़ाने का एक अलग तरीका पसंद आने लगा था और आगे चलकर उनकी यही बात उनकी लोकप्रियता का कारण बनी।

Avadh Ojha की 21 साल की उम्र में हुई शादी

अवध ओझा सर की शादी 1 मई 2007 को हुई थी। तब अवध ओझा सर की उम्र 21 साल थीं। उनकी पत्नी का नाम मंजरी ओझा है। आज के समय उनकी तीन बेटियां हैं जिनका नाम पिलु, बुलबुल और गुनगुन हैं।

Avadh Ojha ने 2019 में की IQRA IAS कोचिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना

लगभग 15 साल तक छात्रों को लगातार पढ़ाने के बाद अवध ओझा सर ने वर्ष 2019 में खुद का यूपीएससी सिविल सर्विस कोचिंग इंस्टिट्यूट सेंटर खोला। जिसका नाम उन्होंने IQRA IAS अकादमी रखा। IQRA IAS अकादमी की स्थापना पुणे, महाराष्ट्र में की गईं। वर्ष 2019 तक अवध ओझा सर की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि छात्र महंगी फीस होने के बावजूद भी IQRA IAS कोचिंग इंस्टिट्यूट में खुशी से एडमिशन ले रहे थे। वर्ष 2020 में अवध ओझा सर ने “Ray Avadh Ojha” यूट्यूब चैनल खोला, जो आज भी छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बस अब इस यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर “Avadh Ojha” रखा गया हैं। वर्तमान में उनके इस यूट्यूब चैनल पर 991K सब्सक्राइबर्स हो चुकें हैं।

Avadh Ojha ने 2024 में की राजनीति की शुरुआत

अवध ओझा सर ने 2 दिसंबर 2024 को भारतीय राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी से जुड़कर अपनी राजनीति की शुरुआत की हैं। ओझा सर का कहना है कि वह भारत की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए राजनीति में आए हैं। इससे पहले भी वह एक बार प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के नेताओं से बात कर चुकें हैं लेकिन तब वहां उनकी बात नहीं बन पाईं। अभी तक आम आदमी पार्टी ने भी यह नहीं बताया है कि अवध ओझा सर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? ओझा सर ने इस विषय पर बात करते हुए मीडिया से कहा कि “जो भी आम आदमी पार्टी के मुखिया (अरविंद केजरीवाल) का आदेश होगा, वो वहीं करेंगे।”।

Avadh Ojha के पास अब है करोड़ों की संपत्ति

अवध ओझा सर के पास करीब 11 करोड रुपये की संपत्ति हैं। अवध ओझा सर की वेबसाइट के अनुसार उनके यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में जीएसटी के साथ लगभग 80 हजार रुपये हैं और ऑफलाइन मोड में 1 लाख 20 हजार रूपये हैं। अवध ओझा सर यूट्यूब से भी लगभग 4 से 5 लाख रुपये कमाते हैं।

Avadh Ojha के सोशल मीडिया अकाउंट्स

Instagram AccountAvadh Ojha Official
YouTube ChannelAvadh Ojha
Facebook AccountOjha Sir Motivation
Twitter AccountAvadh Ojha

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई अवध ओझा जीवन परिचय (Avadh Ojha Biography) की ताजा जानकारी आपको पसंद आईं होंगी। ऐसे ही ताजा खबरों के लिए Fresh Patrika से जुड़े रहें।

Read More:

Ritu Rai Web Series List: Ritu Rai Kon Hai, Web Series Name, Platform & Release Date

Pyaar Ke Panchhi Hulchul Web Series Cast, Release Date & Actress Name

Kaanta Laga Ullu Web Series Part 2 Cast, Release Date & Actress Name

Aah Se Aaha Tak Ullu Web Series Cast, Actress Name & Release Date

Kaanta Laga Ullu Web Series Storyline, Cast, Release Date & Actress Details

16 thoughts on “Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story”

  1. मुझे आपका आर्टिकल बहुत पसंद आया हैं। ओझा सर सच में बहुत अच्छे और मेहनती इंसान हैं।

    Reply

Leave a Comment