Bhavani Ward 1977: जानिए इस फिल्म की खौफनाक कहानी, और जाने कहा देख सकेंगे फिल्म को

By Rohit

Published On:

Follow Us
Bhavani Ward 1977

Bhavani Ward 1977: इस महीने सिनेमाघर में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है। आज हम आपको बताने वाले हैं तेलुगु भाषा की हॉरर फिल्म के बारे में जो फिलहाल ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का नाम Bhavani Ward 1977 है। इस फिल्म के डायरेक्टर जीडी नरसिम्हा है और इस फिल्म की हॉरर कहानी को उन्होंने ही लिखा है। इस फिल्म में आपको गणेश रेड्डी, गायत्री गुप्ता और विजयेश झेलम यह सभी मुख्य किरदार में देखने को मिलेंगे। आज हम आपको इस फिल्म से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं l

इस फिल्म की रेटिंग IMDB पर 8.8/10 है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। यह फिल्म जैसे ही रिलीज हुई बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके चलते फिल्म कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस से बाहर हो गई। शुरुआत में फिल्म ने दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के लिए काफी मेहनत की लेकिन असफल हुई। आज हम आपको बताने वाले हैं इस फिल्म को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म और कहां देख सकते हैं। अगर आपको भी हॉरर फिल्म देखना पसंद है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।

Bhavani Ward 1977 Cast

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की भवानी वार्ड 1977 फिल्म मे कास्ट कौन-कौन सी है। फिल्म मैं तेलुगू एक्टर एक्ट्रेस अजय और दिया अहम भूमिका में है। फिल्म की कास्ट कुछ इस प्रकार है।

Bhavani Ward 1977Cast & Crew
DirectorG.D Narasimmha
ProducerG.D Narasimmha, Chandrakanta solanki
WriterG.D Narasimmha
CinematographerAravind Balleda
CastGanesh Reddy, Gayatri Gupta, Pooja Kendre, Vijayesh
Budget?
BO Collection0.04 Crore rupey

Bhavani Ward 1977 Which OTT Platform

भवानी वार्ड 1977, मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 20 मई 2025 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध थी। जो दर्शक फिल्म सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे, उनके लिए इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था जिससे वह घर बैठे फिल्म को देख सके। लेकिन यह फिल्म सदस्यता दर्शक ही देख सकते थे, यानी जिन लोगों के पास प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन होगा वही इस फिल्म को देख सकते थे। लेकिन, फ्लॉप होने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी स्थाई रूप से रिलीज़ नहीं किया गया। इस फिल्म के कहानी पूरी हॉरर थ्रिलर से भरपूर है जो काफी खौफनाक है।

Also Read: Mission Impossible the final reckoning box office collection

Bhavani Ward 1977 Box Office Collection

फिल्म के बजट से संबंधित अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर हम बात करें फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया था। Sacnilk रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 0.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। संभावित, फिल्म के बजट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी घटिया प्रदर्शन किया है। जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और फ्लॉप साबित हुई।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको हॉरर थ्रिलर फिल्म Bhavani Ward 1977 के बारे में सभी जानकारी साझा कर दी है। अगर आप मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूले। जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Bhavani Ward 1977: जानिए इस फिल्म की खौफनाक कहानी, और जाने कहा देख सकेंगे फिल्म को”

Leave a Comment

Enable Notifications OK No thanks