Maruti Suzuki Price Increase: अगर आप किसी कंपनी की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह मौका अपने हाथ से जाने मत दीजिए। जनवरी 2025 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। भारतीय और विदेशी कंपनी जो भारत में कारों का निर्माण करती है उन्होंने जनवरी 2025 से कार कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की हैं। इन कंपनियों में Maruti Suzuki, Hyundai, Mercedes Benz, BMW, और Audi जैसी प्रसिद्ध कंपनियां शामिल हैं। इन सभी कंपनियों ने घोषणा की है कि इनपुट लागत और ट्रांसपोर्ट की कीमतों में वृद्धि के कारण कार की कीमतों में जनवरी 2025 से वृद्धि की जाएंगी। कारों के मॉडल के अनुसार कारों की कीमतों में कम या ज्यादा बढ़ोतरी होंगी। कार बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि वह ग्राहकों पर पडने वाले प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रही है।
Table of Contents
Maruti Suzuki की कारों में होगी चार प्रतिशत की बढ़ोतरी
Maruti Suzuki भारत की सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद कंपनियों में से एक हैं। मारुति सुजुकी की तरफ से 6 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है, जिसमें मारुति सुजुकी कंपनी ने कहा की जनवरी 2025 से उनकी सभी कारों के मॉडल के आधार पर कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने बयान कहा कि “बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर, कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बनाई है। मूल्य वृद्धि 4% तक होने की उम्मीद है और मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।
यद्यपि कंपनी लागतों को अनुकूलतम बनाने तथा अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, फिर भी बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है।” हाल ही में Maruti Suzuki ने नईं Maruti Suzuki Dezire कार लॉन्च की थी। जिसको global NCAP में five star rating मिलीं थीं। जो कि कंपनी के लिए सबसे बड़ी सफलता से कम नहीं है।
🚗 Maruti Suzuki Price Hike Update! 🚗
— Innovacia (@Innovaciafin) December 6, 2024
• 📅 Effective: January 2025
• 💰 Price Increase: Up to 4% (depending on the model)
• 🔧 Reason: Rising costs, partially passed to customers
Maruti continues to focus on cost optimization while managing market dynamics. How do you think… pic.twitter.com/QkTLCGaabw
Hyundai की सभी कारों कीमतों में होगा 25000 रूपये का इजाफा
भारत में कार बनाने वाली दक्षिणी कोरियाई कंपनी Hyundai ने भी जनवरी 2025 से अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफ़ा करने को कहा है। कंपनी की तरफ से यह अभियान गुरुवार को जारी किया गया था जिसमें कंपनी ने बताया कि वह अपनी सभी कारों कीमतों में उनके मॉडल के अनुसार 25000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर सकतीं हैं। Hyundai कंपनी के भारत के सीईओ तरुण गर्ग ने कहा कि “कंपनी 1 जनवरी 2025 से कारों के मॉडल्स के आधार पर कार की कीमतों में ₹25000 तक की बढ़ोतरी कर सकतीं हैं। बढ़ती इनपुट लागत और ट्रांसपोर्ट लागत के कारण कंपनी की तरफ से यह कदम उठाया गया हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “कंपनी ने किया यथासंभव बढ़ती लागत को वहन करने की कोशिश की है।” Hyundai कंपनी जिन कारों की कीमतों में वृद्धि करने वाली है, उनके नाम इस प्रकार हैं- Creta, Alcazar, Xter, Venue, Verna, Grand, Aura, Tucson, i20, i20 N Line, Ioniq 5, Creta N Line and Venue N Line.
लग्जरी कारों की कीमतें भी बड़ी
जनवरी 2025 से भारत में लग्जरी कारों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। यानी की अगर आप कोई लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो जनवरी 2025 के बाद से वह आपको महंगी मिलेंगी। भारत में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों ( BMW, Audi, Mercedes) ने भी जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय लिया हैं। सभी कार बनाने वाली कंपनियों का कहना एक ही है कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि होने के कारण उन्हें कार की कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही हैं।

भारत में क्यों बढ़ रही है गाड़ियों की कीमत?
हर साल भारत में गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि होती हैं। यह एक सामान्य बात हैं। लेकिन आपको यह जरूर जानना चाहिए कि गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि क्यों होती हैं? भारत में गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि होने के कई कारण होते हैं। जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण कारण कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, वैश्विक मुद्रास्फीति, ग्राहकों के लिए उच्चतम तकनीक उपलब्ध कराना और सरकार की नीतियां शामिल है।
गाड़ी खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका
जैसा कि अब आप जानते हैं कि जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि होने वाली हैं। तो अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह दिसंबर का महीना आपके लिए बिल्कुल सही हैं क्योंकि फिलहाल अभी आपको सभी कारों की कीमत जनवरी 2025 के मुकाबले कम ही मिलेंगी। जनवरी 2025 के बाद से सभी कारों की कीमतों में वृद्धि हो जाएंगी।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई ऑटोमोबाइल सेक्टर से संबंधित ताजा जानकारी आपको पसंद आईं होंगी। ऐसे ही ताजा खबरों के लिए Fresh Patrika से जुड़े रहें।
Read More:
Avadh Ojha Biography: Ojha Sir की Untold Life Story
Ritu Rai Web Series List: Ritu Rai Kon Hai, Web Series Name, Platform & Release Date
Pyaar Ke Panchhi Hulchul Web Series Cast, Release Date & Actress Name
Kaanta Laga Ullu Web Series Part 2 Cast, Release Date & Actress Name
1 thought on “जनवरी 2025 से बढ़ेंगी सभी कारों की कीमत, Hyundai-Maruti Suzuki ने तैयार किया प्लान”