जिस स्मार्टफोन का बेसब्री से हम सभी को इंतेज़ार था, वो आखिरकार 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो ही गया। हम बात कर रहे है, Nothing कंपनी की, जिन्होंने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है। इसे CMF Phone का सक्सेसर बताया जा रहा है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। मगर इस नए फोन में कई खास बदलाव देखने मिलता है। सबसे बड़ा बदलाव कैमरा स्पेसिफिकेशन में है, जिसे अपग्रेड करके ट्रिपल कर दिया गया है, साथ ही परफॉर्मेंस और बेहतर करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Pro प्रोसेसर लगा है, तो चलिए जानते है, क्या है खास इस नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन में।
CMF Phone 2 Pro डिस्प्ले डिजाइन
ध्यान से देखने पर, फोन का डिजाइन काफी हद तक इसके पिछले मॉडल CMF Phone से मिलता झूलता है। मगर इस नए फोन में कई अपग्रेड किया गया है, जो आगे बताएंगे। फोन का डिस्प्ले साइज 6.77 इंच है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल है और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। साथ ही 3000 nits तक का पीक ब्राइटनेस भी मिलता है। फोन को डस्ट और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP54 रेटिंग मिला है।
CMF Phone 2 Pro प्रोसेसर परफॉर्मेंस
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जर और 5W का रिवर्स चार्जर को भी सपोर्ट करता है। ये Android 15 पर कार्य करता है, जो कि Nothing OS 3.2 पर बेस्ड है। कंपनी इस फोन में तीन साल तक का एंड्रॉयड अपडेट के अलावा अगले 6 साल तक का सिक्योरिटी पैच मिलेगा, ऐसा कुछ कंपनी दावा कर रही है। फोन में माइक्रोस्लोट मौजूद है, जिसके जरिए आप 2TB तक स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ा सकते है।
Read Also : Realme 14T 5G, 6000mAh की बड़ी बैटरी और धांसू कैमरा सेटअप, मात्र इतनी है कीमत
CMF Phone 2 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरे में किया है, जिसे अपग्रेड करके ट्रिपल कर दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का डेप्थ सेंसर कैमरा लगा है, वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा फ्रंट में है।
CMF Phone 2 Pro क्या होगी कीमत
इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट है, दोनों की कीमत भी अलग है, जो इस प्रकार से है। पहला वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत ₹18,999 रखी गई है, जबकि इसके 8GB+256GB को आप ₹20,999 देकर खरीद सकते है। ये स्टाइलिश फोन चार बेहतरीन कलर ऑप्शन : ब्लैक, वाइट, ऑरेंज, लाइट ग्रीन में उपलब्ध है। लॉन्च होने के बाद कंपनी ने इसकी पहली सेल 5 मई को रखी है, जिसकी जानकारी कंपनी ने ऑफिशियली दी है, और फ्लिपकार्ट के पेज पर भी ये डेट कन्फर्म चुका है, जिसे देखा जा सकता है।